''धोनी को किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है''

punjabkesari.in Tuesday, Apr 18, 2017 - 01:00 PM (IST)

नई दिल्ली:  महान स्पिनर शेन वार्न ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की काबलियत पर उंगली उठाने वाले अलोचकों की करारा जवाब दिया हैं। जी हां, आलोचक भले ही फिनिशिंग की उनकी काबिलियत पर उंगली उठा रहे हों लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को आज महान स्पिनर शेन वार्न से पूरा समर्थन मिला जिनका मानना है कि पूर्व भारतीय कप्तान को किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है ।  

टी 20 के दसवें सत्र के आगाज से पहले कप्तानी से हटाए गए धोनी अभी तक पुणे के लिए कोई कमाल नहीं कर सके हैं। उन्होंने 5 मैचों में सिर्फ 61 रन बनाए।  वार्न ने ट्विटर पर धोनी का बचाव करते हुए कहा कि एम एस धोनी को किसी को कुछ साबित करने की जरूरत नहीं है । वह सभी प्रारूपों में शानदार खिलाड़ी हैं। एक करिश्माई कप्तान भी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News