T-20 में ये खास रिकार्ड अपने नाम करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बने धोनी

punjabkesari.in Sunday, Apr 09, 2017 - 12:28 PM (IST)

नई दिल्ली: टी-20 क्रिकेट में महेंद्र सिंह धोनी ने पंजाब के खिलाफ मैदान पर उतरतें ही एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है। दरअसल, शनिवार को पंजाब के खिलाफ उनका 250वां टी-20 मैच था। इतने टी-20 मैच खेलने वाले धोनी अकेले भारतीय हैं। इस सूची में दूसरे नंबर पर सुरेश रैना हैं, जिन्होंने अब तक 246 टी-20 मैच खेले हैं।

इनमें इंटरनेशनल और टी 20 लीग समेत बाकी सभी टूर्नामैंट में खेले गए टी-20 मैच शामिल हैं। बता दें कि दुनिया में सबसे ज्यादा टी-20 मैच खेलने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के कीरॉन पोलार्ड के नाम है। उन्होंने 359 मैच खेले हैं। इसके बाद वेस्टइंडीज के ही ड्वेन बॉवो का नंबर है जिन्होंने 344 मैच खेले हैं। साउथ अफ्रीका के एल्बी मॉर्केल ने 298 मैच खेले हैं। चौथे नंबर पर वेस्ट इंडीज के ही क्रिस गेल हैं। 

बता दें कि 9 सालों से टी 20 लीग में कप्तानी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी इस बार बतौर खिलाड़ी की तौर पर पुणे टीम के साथ जुड़े हैं, अभी तक धोनी कुछ खास प्रदर्शन नहीं सके, लेकिन क्रिकेट फैंस को अभी भी उनकी दमदार पारी की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News