भारत का कोच बनने की खबरों को जयवर्धने ने किया खारिज

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली:  विराट के साथ मतभेंद होने की वजह से अनिल कुंबले ने टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद बीसीसीआई ने फिर से कोच पद के लिए आवेदन मांगे। कुंबले के बाद टीम इंडिया का कोच कौन हो इस पर मीडिया में नई चर्चा शुरू हो गई।   

सहवाग, टॉम और लालचंद ने दिया कोच के लिए आवेदन
सहवाग, टॉम मूडी और लालचंद राजपूत जैसे नामों ने टीम इंडिया के कोच के लिए आवेदन किया। इस बीच खबर सुर्खियों में आ रही है कि श्री लंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने भी भारतीय टीम के कोच बन सकते हैं। 

 


टीम इंडिया के कोच बनने की खबर को किया खारिज
इन खबरों को खारिज करते हुए महेला जयवर्धने ने ट्विटर पर अपना स्पष्टीकरण दिया और लिखा कि पिछले कुछ दिनों से मेरा नाम टीम इंडिया के कोच पद से जोड़ा जा रहा था, इस बारे में स्पष्ट कर दूं कि मैं अभी पूर्णकालिक कोच का दायित्व नहीं संभालना चाहता हूं। अभी मेरा पूरा ध्यान मुंबई इंडियंस और खुलना टीम पर लगा हुआ है।  बता दें कि एक साल के लिए कोच पद पर नियुक्त किए गए फोर्ड ने कथित तौर पर सुमतिपाल प्रबंधन के साथ मतभेद के बाद पद छोड़ने का फैसला किया। 
 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News