पाकिस्तान पस्त, भारत दूसरी बार बना विश्व चैंपियन

Sunday, Feb 12, 2017 - 04:36 PM (IST)

कर्नाटक:  प्रकाश जयारमैया की नाबाद 99 रन की शानदार पारी की बदौलत भारत ने चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को रविवार को 9 विकेट से पीटकर लगातार दूसरी बार दृष्टिबाधितत विश्व कप T-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। भारत ने यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान को आठ विकेट पर 197 रन पर रोकने के बाद 17. 4 ओवर में एक विकेट पर 200 रन बनाकर खिताब अपने नाम किया। भारत ने इस जीत से पाकिस्तान से लीग मैच में मिली हार का बदला भी चुका लिया। भारत ने 2012 में पाकिस्तान को बेंगलुरु में ही 29 रन से हराकर पहला ²ष्टिबाधित विश्व कप ट्वंटी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट जीता था।  

प्रकाश ने अपने नाम के अनुरूप 60 गेंदों में 15 चौकों की मदद से नाबाद 99 रन की मैच विजयी चमकदार पारी खेली। प्रकाश ने अजय कुमार रेड्डी (43) के साथ दूसरे विकेट के लिए 10.1 ओवर में 110 रन की साझेदारी कर भारत को जीत की राह पर डाल दिया। अजय ने 31 गेंदों पर 43 रन की पारी में चार चौके लगाए। प्रकाश ने फिर केतन पटेल (26) के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 रन जोड़े। पटेल 13 गेंदों में 26 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए। प्रकाश ने डुन्ना वेंकटेश (नाबाद 11) के साथ भारत को 17.4 ओवर में खिताबी जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।   

लीग मैच में पाकिस्तान ने दिल्ली में भारतीय टीम को पराजित किया था। तब पाकिस्तान ने 15.3 ओवर में तीन विकेट पर 205 रन बनाकर भारत के 5 विकेट पर 204 रन के स्कोर को पार कर लिया था। भारत को लीग मैचों में यह एकमात्र पराजय मिली थी। पाकिस्तानी टीम अपराजित रहते हुए फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसके अभियान को भारतीय टीम ने थाम लिया। 

Advertising