पहली नजर में ही फातिमा को दिल दे बैठे थे आगरकर
punjabkesari.in Sunday, Dec 04, 2016 - 01:07 PM (IST)

नई दिल्ली: टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स पूर्व क्रिकेटर अजीत आगरकर आज 39 साल के हो गए हैं। इनके क्रिकेट में दिलचस्प रिकार्ड कायम किए उसी तरह इनकी लव स्टोरी काफी रोमांचिक है। जानिए, उनकी खास बातें-
लव लाइफ
आगरकर लव लाइफ किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं थी। टीम इंडिया में डेब्यू के समय अजीत आगरकर के सबसे अच्छे दोस्त मजहर थे। उनकी जरीए ही वह उनकी बहन फातिमा से मिले। उन्हें पहली नजर में ही उनसे प्यार हो गया था। दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे और जल्दी ही एक दूसरे से मिलने लगे। हालांकि दोनों के अलग-अलग धर्म होने की वजह से आगरकर की उस दौर में जमकर आलोचना हुई थी लेकिन प्यार के आगे सब झुक गया। 2004 में दोनों ने शादी करवा ली।
क्रिकेट करियर
लॉर्ड्स में सेन्चुरी का रिकार्ड
टीम इंडिया में फास्ट बॉलर रहे आगरकर के नाम ऐसा रिकॉर्ड है जो क्रिकेट इतिहास में कोई भी इंडियन प्लेयर नहीं कर पाया। आगरकर के नाम लॉर्ड्स के मैदान पर नंबर 8 पर बैटिंग करते हुए टेस्ट सेन्चुरी लगाने का रिकॉर्ड है।
50 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकार्ड किया अपने नाम
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के डेनिस लिली के सबसे तेज 50 विकेट लेने का विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। अगरकर ने यह रिकॉर्ड मात्र 23 मैचों में बनाया।