अर्जेंटीना के पास बेहतरीन फारवर्ड लेकिन डिफेंडर नहीं: मथाउस

punjabkesari.in Thursday, Nov 02, 2017 - 08:41 PM (IST)

नई दिल्लीः जर्मनी के पूर्व विश्व कप विजेता कप्तान लोथार मथाउस का मानना है कि अर्जेंटीना के पास बेहतरीन फारवर्ड खिलाड़ी मौजूद हैं लेकिन अच्छे डिफेंडरों की अनुपस्थिति और एक शानदार गोलकीपर की कमी अगले साल रूस में होने वाले महासमर में परेशानी का सबब बन सकती है।   

मथाउस ने 1990 विश्व कप में जर्मनी को खिताब दिलाया था और वह 1986 फाइनल्स में भी खेले थे। उन्होंने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, ‘‘जब आप अर्जेंटीना टीम को देखते हो तो आप देखोगे कि उनके पास 10 महान स्ट्राइकर हैं। लेकिन आप सिर्फ स्ट्राइकरों से नहीं खेल सकते, आपको डिफेंडर भी चाहिए। ’’

मथाउस ने कहा, ‘‘मैं अर्जेंटीना टीम की ताकत जानता हूं लेकिन उनके ज्यादातर खिलाड़ी एक ही स्थान पर खेलते हैं। मेस्सी, र्सिगयो एगेयूरो, गोंजाला हिगुएन, मौरो इकार्डी, पाउलो डिबाला हर कोई आक्रमण में खेलते हैं लेकिन आपको मिडफील्डरों की भी जरूरत होती है और आपको अच्छा डिफेंस भी चाहिए और आपको एक अच्छा गोलकीपर भी चाहिए।’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News