इस धुरंधर बल्लेबाज ने जड़ा था IPL 9 का सबसे लंबा छक्का

punjabkesari.in Wednesday, Mar 15, 2017 - 08:44 PM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 10 का आगाज 5 अप्रैल से शुरु होने वाला है। क्रिकेट फैंस को एक बार फिर से चौकों-छक्कों की बरसात देखने का मौका मिलेगा। अगर हम सीजन 9 में सबसे लंबा छक्का जडऩे वाले खिलाड़ी की बात करें तो वो हैं हैदराबाद के बेन कटिंग। बेन ने फाइनल मुकाबले में सबसे ज्यादा लंबा छक्का लडऩे का रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। 

उन्होंने आईपीएल-9 का सबसे ज्यादा 117 मीटर लंबा छक्का लगाया था। यह छक्का उन्होंने वाटसन को 19वें ओवर की दूसरी गेंद पर जड़ा था। इससे पहले सबसे लंबे छक्के की लिस्ट में बेंगलुरु के खिलाड़ी एबी डिविलियर्स का नाम था उन्होंने हैदराबाद के खिलाफ ही 111 मीटर का लंबा छक्का जड़ा था। लेकिन हैदराबाद के ऑलराउंडर बेन कटिंग ने बेंगलुरु के खिलाफ 117 मीटर लंबा छक्का जड़कर उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

बेन कटिंग के ऑलराउंड खेल की बदौलत सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2016 के फाइनल मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 8 रन से हराकर पहली बार आईपीएल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था। कटिंग ने 15 गेंदों पर नाबाद 39 रन बनाए थे जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News