बगैर शतक लगाए राहुल ने कायम किया खास रिकॉर्ड

Sunday, Mar 26, 2017 - 08:45 PM (IST)

नई दिल्ली: भारतीय टीम के ओपनर लोकेश राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की टेस्ट सीरीज में खास रिकॉर्ड कायम कर लिया। राहुल ने इस सीरीज में अभी तक एक भी शतक नहीं लगाया है। उन्होंने बैगर शतक लगाए पांच अर्धशतक लगाकर दिलीप सरदेसाई और गुंडप्पा विश्वनाथ की बराबरी कर ली है। 

दिलीप सरदेसाई ने इंग्लैंड के खिलाफ 1963-64 में और गुंडप्पा विश्वनाथ ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ 1977-78 में पांच अर्धशतक लगाए थे। आपको बता दें कि शुरुआती बल्लेबाज के रूप में लोकेश पहले भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने यह कारनामा किया है। 

इससे पहले बतौर ओपनर बिना शतक के सर्वाधिक अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सुनील गावस्कर के नाम है। इन्होंने 7 अर्धशतक वेस्टइंडीज के खिलाफ 1970-71 में लगाए थे। लोकेश ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ एक सीरीज में पांच अर्धशतक लगाकर मुरली विजय की बराबरी कर ली है। मुरली ने 2014-15 में पांच अर्धशतक लगाए थे। 

Advertising