मैस्सी में कप्तान बनने के लिए जज्बे की कमी: मैराडोना

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2016 - 09:28 AM (IST)

नई दिल्ली: महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो मैराडोना ने दावा किया है कि अर्जेन्टीना के मौजूदा कप्तान लियोनल मैस्सी में नेतृत्वकर्ता बनने के लिए जज्बे की कमी है।  अर्जेन्टीना के माराडोना को पेरिस में आज एक कार्यक्रम के दौरान ब्राजील के महान खिलाड़ी पेल के साथ बार्सीलोना के इस स्टार फारवर्ड के बारे में माइक्रोफोन पर बात करते हुए सुना गया।   
 
‘गोल-काम’ ने मैराडोना के हवाले से कहा कि वह काफी अच्छा व्यक्ति है लेकिन उसका कोई व्यक्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि उसमें कप्तान बनने के लिए जज्बे की कमी है।  पेले ने इसके जवाब में कहा कि हां, मैं समझ गया। वह उस तरह नहीं है जैसे हम अपने समय में हुआ करते थे। 70 के दशक में हमारे (ब्राजील के) पास रिवेलिनो, गारसन, टोस्टाओ जैसे काफी अच्छे खिलाड़ी थे। उन्होंने कहा कि अब जैसे अर्जेन्टीना की तरह नहीं, जो सिर्फ मैस्सी पर निर्भर है। वह (माराडोना) कह रहे हैं कि मेस्सी अच्छा खिलाड़ी है, इसमें कोई संदेह नहीं लेकिन उसका कोई व्यक्तित्व नहीं है।
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News