किंग, पियाटी ,मासे ने विश्व तैराकी में बनाए रिकार्ड

Wednesday, Jul 26, 2017 - 01:24 PM (IST)

बुडापेस्ट: ओलिंपिक चैंपियन अमेरिका की लिली किंग ने महिलाओं की 100 मीटर ब्रेस्टस्ट्रोक स्पर्धा में विश्व रिकार्ड बनाने के साथ यहां विश्व तैराकी चैंपियनशिप में खिताब अपने नाम कर लिया है।  

3 विश्व रिकार्ड तैराकी स्पर्धाओं में से 100 मी. ब्रेस्टस्ट्रोक में लिली ने देर शाम हुई स्पर्धा में एक मिनट 4.13 सेकंड के रिकार्ड समय के साथ खिताब जीता। उन्होंने 2013 में लिथुआनिया की रूटा मिलुताइते के रिकार्ड को तोड़ा। अमरीकी तैराक ने ओलंपिक फाइनल की तरह ही इस बार भी अपनी विपक्षी खिलाड़ी रूस की ही यूलिया एफिमोवा को पीछे छोड़ा। अमरीका की केटी मेली ने एक मिनट 5.03 सेकंड के साथ इस स्पर्धा का रजत जीत लिया। 

20 साल की किंग ने रियो ओलिंपिक के दौरान रूसी खिलाड़ी एफिमोवा को ओलिंपिक में हिस्सा लेने की अनुमति दिए जाने पर सवाल उठाये थे क्योंकि रूसी खिलाड़ी दो बार प्रतिबंधित दवाओं के सेवन की दोषी करार दी गयी थीं। ऐसे में बुडापेस्ट में भी दोनों अमेरिकी और रूसी खिलाड़ी के बीच फाइनल उनकी पुरानी प्रतिद्वंद्विता के कारण काफी रोमांचक हो गया। एफिनोवा ने तीसरे स्थान पर रहकर कांस्य जीता। 
 

Advertising