सैमीफाइनल में जगह बनाने के लिए आमने-सामने होंगे रोनाल्डो और लेवानदोवस्की

punjabkesari.in Wednesday, Jun 29, 2016 - 01:29 PM (IST)

मार्सेइले: यूरोप के दो सबसे शानदार स्ट्राइकर जब आमने सामने होंगे तो पोलैंड के रोबर्ट लेवानदोवस्की की नजरें कल यहां यूरो 2016 फुटबाल टूर्नामैंट के क्वार्टर फाइनल में पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो के अंतरराष्ट्रीय ट्राफी जीतने के सपने को तोडऩे पर टिकी होंगी।  
 
रोनाल्डो यूरोपीय चैम्पियनशिप के फाइनल में फ्रांस के महान खिलाड़ी माइकल प्लातिनी के 9 गोल के रिकार्ड की बराबरी करने से सिर्फ एक गोल दूर हैं।  रीयाल मैड्रिड का यह स्टार खिलाड़ी पहले ही चार यूरो में गोल करने वाला पहला खिलाड़ी बन चुका है और टूर्नामैंट में सबसे अधिक मैचों में खेलने वाला खिलाड़ी भी है।  
 
रोनाल्डो ने हंगरी के खिलाफ दो गोल दागते हुए टीम को तीसरा स्थान दिलाकर नाकआउट में जगह दिलाई लेकिन अब तक फ्रांस में वह अपनी चमक नहीं दिखा पाए हैं। वह आस्ट्रिया के खिलाफ ड्रा के दौरान पेनल्टी भी चूक गए थे।  क्रोएशिया के खिलाफ अंतिम 16 के मुकाबले में भी रोनाल्डो 117 मिनट तक कोई गोल नहीं कर सकते लेकिन गोल के उनके एकमात्र प्रयास के रिबाउंड पर रिकार्डो क्वारेस्मा ने गोल दागते हुए टीम को जीत दिलाई। 
 
 
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News