भले कुछ भी हो लेकिन देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा : पेस

punjabkesari.in Thursday, Feb 02, 2017 - 05:44 PM (IST)

पुणे: अनुभवी टेनिस स्टार लिएंडर पेस भले ही अपने कैरियर के अंतिम पड़ाव में हों और अंतिम क्षण में नए जोड़ीदार के साथ खेलने के लिये बाध्य हों लेकिन उनका कहना है कि वह भारत और न्यूजीलैंड के बीच कल से यहां शुरू होने वाले डेविस कप मुकाबले के दौरान अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे। पेस अब कल से यहां शुरू होने वाले एशिया आेसनिया ग्रुप एक के पहले दौर के मुकाबले में युगल स्पर्धा में चोटिल मायनेनी के साथ नहीं बल्कि विष्णु वर्धन के साथ जोड़ी बनायेंगे। पेस ने टीम में अंतिम मिनट में किए गए बदलाव के बारे में कहा, ‘‘मैं अपने देश के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा, भले ही कुछ भी हो। मुझे साकेत (मायनेनी) के लिये दुख है। कोई भी खिलाड़ी इस अहम टूर्नामेंट से पहले चोटिल नहीं होना चाहता।’’ यह 43 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी इटली के निकोला पीट्रांगेली को पछाड़कर विश्व रिकार्ड बनाने से एक जीत दूर हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘साकेत बहुत अच्छा टेनिस खिलाड़ी है और अच्छा व्यक्ति है। पिछली बार हम साथ में स्पेन के खिलाफ खेले थे, मुझे उसके साथ खेलने में सचमुच मजा आया था। वह कल मेरे पास आया था और उसने कहा कि जो कुछ हुआ, उससे वह काफी दुखी है। हम उसके तेजी से उबरने की कामना करते हैं। वह टीम के मजबूत स्तंभों में से एक है। हम उसकी वापसी की उमीद करते हैं।’’  इस नए कप रिकार्ड के बारे में पूछने पर पेस ने कहा कि यह सिर्फ उन्हीं के लिये नहीं बल्कि पूरे देश के लिये अहम है। 

पेस ने कहा, ‘‘रिकार्ड देश के लिये भी महत्वपूर्ण हैं। मैंने अपना पहला डेविस कप मुकाबला दो फरवरी 1990 को मौजूदा टीम कोच जीशान अली के साथ खेला था। अब मुझे खेलते हुए 27 वर्ष के हो चुके हैं। मैं डेविस कप इसलिये खेलता हूं क्योंकि मुझे लोगों के लिए, तिरंगे के लिये और टीम के लिये खेलना पसंद है। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं प्रत्येक (टीम सदस्यांे) के मेरे साथ खड़े रहने से गर्व महसूस करता हूं। हम सभी कल मुश्किल स्थिति में थे (मायनेनी के मुकाबले में नहीं खेल पाने की असमर्थता के कारण)। मेरा मानना है कि युकी तुमसे पूछा गया था कि तुम एकल और युगल खेल सकते हो और युकी ने कहा, ‘अगर यह शुक्रवार को मेरे मैच के बाद जरूरी होता है तो मैं आगे बढ़कर खेलूंगा।’ मुझे युकी पर गर्व है। ’’ 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News