विराट और स्मिथ मैदान पर जीतने के लिए उतरते हैं, दोस्ती निभाने के लिए नहीं: लक्ष्मण

Wednesday, Sep 13, 2017 - 11:26 AM (IST)

नई दिल्ली: क्रिकेट फैंस इन दिनों  भारत और अॉस्ट्रेलिया के बीच होने वाली वनडे सीरीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे है, क्यों कि इन दोनों टीमों के कप्तान काफी अग्रेसिव है और खिलाड़ियों में आपसी स्लेजिंग्स और वाद-विवाद सा महौल बन रहता है। इस सीरीज को लेकर पूर्व दिग्गज खिलाड़ी लक्ष्मण का कहना है कि विराट और स्मिथ मैदान पर जीतने के लिए उतरते हैं, दोस्ती निभाने के लिए नहीं।

17 सितंबर से शुरू हो रही 5 मैचों की वनडे सीरीज पर चर्चा करते हुए पूर्व भारतीय क्रिकेटर लक्ष्मण ने कहा, 'यह पक्के तौर पर नंबर 1 राइवलरी है। दोनों टीमें जब भी आमने-सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है और इस बार भी कुछ अलग नहीं होने वाला। इन दोनों टीमों के कप्तान विराट और स्मिथ युवा हैं और मॉर्डन क्रिकेट के आइकन हैं। बहुत कम समय में इन दोनों ने इंटरनैशनल क्रिकेट में जो प्रभाव छोड़ा है वह काबिलतारीफ है। इन दोनों का अग्रेसन अपनी जगह सही है। प्लेयर जब मैदान पर होते हैं तो आप हर हाल में जीत हासिल करना चाहते हैं। मैदान के बाहर आप भले ही दोस्त हों जाएं, लेकिन मैदान पर आप दोस्त बनाने या दोस्ती निभाने नहीं उतरते। हां इतना जरूर है कि आगे निकलने की इस होड़ के बीच खेल भावना बनी रहनी चाहिए।'
 

CRICKET की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Facebook आैर Twitter पर फोलो करें।

Advertising