IPL मीडिया राइट्स पर ललित मोदी ने उठाए सवाल, कहा- ऐसी उम्मीद नहीं थी

Tuesday, Sep 05, 2017 - 02:00 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय खेल जगत में क्रिकेट प्रसारण में अपना एकाधिकार जमा चुके स्टार इंडिया ने बेशुमार दौलत से भरपूर इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) के अगले पांच साल के प्रसारण अधिकार सोमवार को 16347.5 करोड़ रूपए(2.5 अरब डॉलर) में खरीद लिए। इसके बाद आईपीएल की नींव रखने वाले ललित मोदी ने मीडिया राइट्स पर सवाल उठाए हुए कहा कि नीलामी में मिली यह रकम कम है। 

मोदी ने कहा कि पिछले दस साल के प्रसारण के बाद मुझे लगा कि रकम ज्यादा आएगी लेकिन यह कम है। मोदी का कहना है कि पिछले दस साल के सफल प्रसारण के बाद मुझे उम्मीद थी कि ये रकम काफी ज्यादा आएगी। 

उन्होंने कहा कि आईपीएल अब देश में काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसने दस सालों में ही क्रिकेट को वह मुकाम दे दिया, जो 25 सालों के बाद मिलता है। उन्होंने कहा कि आईपीएल की अपार लोकप्रियता के बाद कहा जा सकता है कि अप्रैल-मई के माह में भारत में सिर्फ आईपीएल ही सबसे चर्चित नाम है। यहां तक कि इन दिनों बॉलीवुड का जादू भी फीका पड़ जाता है। उल्लेखनीय है कि 2009 में सोनी ने आईपीएल के प्रसारण अधिकारों को नौ साल के लिए 1.63 अरब डॉलर में खरीदे थे।

 

Advertising