लक्ष्य सेन ने बनाई बुल्गारिया ओपन के सेमीफाइनल में जगह

punjabkesari.in Wednesday, Aug 16, 2017 - 05:18 PM (IST)

नई दिल्लीः प्रतिभाशाली शटलर लक्ष्य सेन ने आज बेहतरीन प्रदर्शन का नजारा पेश करके पोलैंड के माइकल रोगलास्की को हराकर बुल्गारिया के सोफिया में चल रही बुल्गारिया ओपन अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन सीरीज के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। फरवरी में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाले लक्ष्य ने पुरूष एकल के मैच में माइकल को 20-22, 21-18, 21-15 से हराया। 

यह मैच एक घंटे दस मिनट तक चला। उत्तराखंड के इस शटलर का आज 16वां जन्मदिन है। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला श्रीलंका के दिनुका करूणारत्ने से होगा। विश्व के जूनियर नंबर एक शटलर को हाल में पूर्व आल इंग्लैंड चैंपियन पीटर गेड के पास कोचिंग के लिए भेजा गया। गेड अभी फ्रांस के मुख्य कोच हैं।   

महिला एकल में वैष्णवी देवी जाक्का को क्वार्टर फाइनल के एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में स्थानीय खिलाड़ी मारिया डेलचेवा के हाथों 21-16, 17-21, 17-21 से हार का सामना करना पड़ा। वैष्णवी ने जून में सिंगापुर में पायलेट पेन आयु वर्ग बैडमिंटन चैंपियनशिप में लड़कियों के अंडर -15 वर्ग में एकल और अंडर-17 वर्ग में युगल खिताब जीता था। 


 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News