B''day Special: पहली मुलाकात में ही दिल दे बैठा था टीम इंडिया का पूर्व स्टार बॉलर बालाजी

punjabkesari.in Wednesday, Sep 27, 2017 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली:  पूर्व इंडियन बॉलर लक्ष्मीपति बालाजी आज यानि कि 27 सितंबर को जन्मदिन है, ये खिलाड़ी तमिलनाडु की कांचीपुरम डिस्ट्रिक के वलाजाबाद के रहने वाले हैं। अपने समय में ये टीम इंडिया के स्टार बॉलर थे और इनकी काफी फैंस फॉलिंग थी। 

क्रिकेट करियर 
इनके क्रिकेट करियर की बात की जाएं तो बालाजी ने डोमेस्टिक क्रिकेट तमिलनाडु से खेला और उसके बाद IPL में वे चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स की टीमों में भी खेलें और भारतीय क्रिकेट टीम में इन्होंने अपने गेंदबाजी के दम पर जगह बना ली थी। 
PunjabKesari
शोएब अख्तर की बॉल छक्का लगाकर बैट तोड़ बैठे थे लक्ष्मीपति बालाजी
इन्होंने साल 2004 में पाकिस्तान टूर के वक्त शानदार परफॉर्म करके इंडियन फैन्स के साथ-साथ पाकिस्तानी फैन्स का दिल जीत लिया। पाकिस्तान टूर के दौरान वनडे सीरीज का पांचवां मैच में बालाजी ने शोएब अख्तर की बॉल पर एक जोरदार सिक्स लगाया था और जब वे हुक कर रहे थे तो बैट टूटकर गिर पड़ा था और खुद हंस पड़े।
PunjabKesari
बल्लेबाजी देखकर लड़कियों ने कर दिया प्रपोज
स्टेडियम में बैठे लोग ने बालाजी बालाजी चिल्लाना शुरु कर दिया और यहां तक कई पाकिस्तान लड़कियों ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज भी किया, अकसर उनके लिए लड़कियां Will u marry me का पोस्टर लेकर उनका नाम चिल्लाती थी। इस मैच में उन्होंने 3 विकेट लेकर भारत की जीत में भी अहम भूमिका निभाई थी।
PunjabKesari
मॉडल से की शादी
बालाजी की वाइफ का नाम प्रिया थलूर है, जिस तरह इनका क्रिकेट करियर काफी दिलचस्प था उसी तरह इनकी लव लाइफ भी काफी रोमांचक थी। इनकी शादी मॉडल प्रिया से हुई। 
PunjabKesari
पहली मुलाकात में ही प्यार कर बैठे थे बालाजी
इन दोनों की मुलाकात एक पार्टी के दौरान साल 2009 में हुई थी। बालाजी उन्हें देखते ही दिल दे बैठे थे। कुछ समय के बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए। प्रिया अक्सर बालाजी को चीयर करने स्टेडियम आती थीं। 4 साल के अफेयर के बाद मार्च 2013 में इन दोनों की सगाई हुई थी। सितंबर, 2013 में दोनों की शादी हो गई।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News