सिनसिनाटी ओपनः किर्गियोस और दिमित्रोव के बीच होगा खिताबी मुकाबला

Sunday, Aug 20, 2017 - 03:30 PM (IST)

सिनसिनाटीः शीर्ष वरीय स्पेन के राफेल नडाल को क्वार्टरफाइनल में हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाने वाले आस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी निक किर्गियोस और सातवीं सीड बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतकर सिनसिनाटी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली।   

22 वर्षीय किर्गियोस का मनोबल नडाल को हराकर इस समय सातवें आसमान में हैं और उन्होंने सेमीफाइनल में स्पेन के डेविड फेरर को 7-6, 7-6 से पराजित किया जबकि दूसरे सेमीफाइनल में दिमित्रोव ने अमेरिका के जॉन इस्नर को 7-6, 7-6 से हराया।   

किर्गियोस ने फेरर की चुनौती को दो घंटे से भी अधिक समय तक चले मुकाबले में ध्वस्त किया। मैच के बाद उन्होंने कहा कि यह एक बेहद कठिन मैच था लेकिन मुझे लगता है कि मैंने अंतत: इस पर नियंत्रण कर लिया। टाई ब्रेक में मैंने अच्छी सर्विस की लेकिन यह निश्चित है कि मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाया। मैं फाइनल में जगह बनाकर बेहद खुश हूं। उल्लेखनीय है कि सातवीं सीड दिमित्रोव ने भी अपना मुकाबला लगभग दो घंटे में जीता।  

Advertising