जैकलीन को डेट करना चाहते हैं क्रिकेटर कुलदीप यादव

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2017 - 11:57 AM (IST)

नई दिल्ली: ईडन गार्डन में गुरुवार को खेले गए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरे वनडे में कुलदीप यादव ने शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए हैट्रिक ली। कुलदीप ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के तीन विकेट चटकाए। इस शानदार प्रदर्शन के बाद कुलदीप तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं जिसने हैट्रिक ली है। 

क्रिकेट के अलावा उनकी निजी जिंदगी में भी एक ड्रीम गर्ल है जिसपर कुलदीप लट्टू हैं। कुलदीप की भी ड्रीम गर्ल है। दरअसल, एक बार कुलदीप से सवाल किया गया कि वो किसके साथ डिजर्टेड आइलैंड पर जाना चाहेंगे, तो उनका जवाब चौंकाने वाला था। जी हां उस हसीना का नाम है जैकलीन फ्रनांडिज़। जैकलीन पूर्व श्रीलंका विश्व सुंदरी रह चुकी है। कुलदीप ने बताया कि वो जैकलीन को डेट पर ले जाना चाहते है।

कुलदीप की पसंदीदा फिल्‍म 'कभी खुशी कभी गम' है। इस फिल्‍म में शाहरुख खान थे। सबसे मजेदार बाद यह है कि IPL में वह शाहरुख के मालिकान हक वाली केकेआर की तरफ से खेलते हैं।  अक्‍सर देखा जाता है कि क्रिकेटरों को बॉलीवुड से काफी लगाव रहता है। कुलदीप भी इस मोह से अछूते नहीं है। वह एक्‍टर ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं। ऋतिक उनके पसंदीदा हीरो हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News