कुलदीप अगर चैम्पियंस ट्राफी के लिए चुने जाते हैं तो प्रभावशाली हो सकते हैं: हॉग

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 05:26 PM (IST)

नई दिल्ली: आस्ट्रेलियाई गेंदबाज ब्रैड हॉग खुद एक चाइनामैन गेंदबाज हैं और कुलदीप यादव की काबिलियत का आकलन करने में अन्य विशेषज्ञों से उनकी राय ज्यादा अहम होगी तथा उन्हें लगता है कि अगर उन्हें इंगलैंड में होने वाली चैम्पियंस ट्राफी के लिये चुना जाता है तो वह भारत के लिए मददगार साबित हो सकते हैं। 

 हॉग इंडियन प्रीमियर लीग में कोलकाता फ्रेंचाइजी में यादव के साथी रहे थे। उन्होंने कहा कि हां, कुलदीप इंग्लैंड में काफी प्रभावशाली हो सकते हैं। सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर वे होते हैं जो विदेशी सरजमीं पर आसानी से अनुकूलित हो सकते हैं। 

 उन्होंने कहा कि खेल के बारे में एक अच्छी चीज है कि कोई भी दो देश समान नहीं होते। हमेशा ही अलग तरह की परिस्थितियां होती हैं जिससे अलग अलग व्यक्तियों की गेंदबाजी में वैराइटी आ जाती है। उसका (कुलदीप) का अगला काम अलग तरह के विकेट पर गेंदबाजी करना होगा।  उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से अलग तरह का गेंदबाज है। इस समय क्रिकेट की दुनिया में इतने चाइनामैन गेंदबाज नहीं हैं। कुलदीप के पास वैराइटी है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News