कुलदीप आैर चहल का सामना करना आसान नहींः विलियम्सन

Tuesday, Oct 17, 2017 - 02:57 PM (IST)

मुंबई: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के कप्तान केन विलियम्सन ने भारतीय स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव आैर युजवेंद्र चहल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि चहल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव जैसे बेहतरीन कलाई के स्पिनर भी हैं जो कीवी टीम के खिलाफ काफी चुनौती पेश कर सकते हैं और ऐसे में मुख्य सीरीज से पूर्व उन्हें तैयारियों की जरूरत है।  

दोनों हमारे लिए चुनाैती
कुलदीप के बारे में विलियम्सन ने कहा कि ' चाइनामैन गेंदबाज ज्यादा नहीं आ रहे हैं लेकिन जो आ रहे हैं उन्हे काफी सलफता मिल रही है। ये हमारी टीम के लिए एक चुनौती है कि वो इससे कैसे निपटें। उन्होंने ये भी कहा कि कुलदीप और चहल काफी प्रतिभाशाली गेंदबाज हैं लेकिन हमारे लिए परिस्थितियों से तालमेल बिठाना काफी जरुरी है। वहीं न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा है कि कई कीवी खिलाड़ियों ने आईपीएल में कुलदीप यादव की गेंदबाजी का सामना किया है, इससे उनकी टीम को काफी फायदा होगा।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम में इस बार चयनकर्ताओं ने रविवार को ही भारत ए के खिलाफ संपन्न हुई न्यूजीलैंड ए टीम से भी 6 खिलाड़ियों को उतारा है। ये खिलाड़ी भारतीय जमीन पर खेलने का अनुभव हासिल कर चुके हैं और यहां की परिस्थतियों में खुद को काफी हद तक ढाल चुके हैं जिसकी मेहमान टीम को फायदा मिल सकता है। कीवी टीम ने भारत पहुंचने के बाद मुंबई में काफी अभ्यास भी किया है। 

Advertising