कल BCCI की बैठक में उठ सकता है कुंबले का मुद्दा

punjabkesari.in Sunday, Jun 25, 2017 - 04:39 PM (IST)

मुंबई: अनिल कुंबले का मुख्य कोच पद से इस्तीफा देने का मुद्दा कल होने वाली बीसीसीआई की विशेष आम बैठक (एसजीएम) में उठ सकता है जिसमें मुख्य एजेंडा एक राज्य, एक मत और पांच सदस्यीय चयन समिति की बहाली होगी। कुंबले का मुद्दा हालांकि एसजीएम का एजेंडा नहीं है लेकिन सदस्यों द्वारा इसे उठाये जाने की संभावना है।  

एक राज्य इकाई के अधिकारी ने कहा कि सदस्य इसमें कार्यकारी सचिव अमिताभ चौधरी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी राहुल जौहरी से पूछ सकते हैं कि किन परिस्थितियों ने अनिल कुंबले को मुख्य कोच के पद से इस्तीफा देने के लिए बाध्य किया। उन्होंने कहा कि इसका एजेंडा होना हमेशा जरूरी नहीं है। कुछ मुद्दे बैठक के अध्यक्ष की अनुमति से उठाये जा सकते हैं। 

राज्य इकाईयों ने आज दो बैच में सीआेए से मुलाकात की। लोढा समिति सिफारिशों से संबंधित मुद्दों पर एक बार चर्चा की गई। पता चला कि सभी राज्य इकाईयों का एक राज्य एक मत के मुद्दे पर रूख समान ही है। उम्मीद है कि यह फैसला किया जायेगा कि नये सदस्यों को तो शामिल किया जाना चाहिए, इसके अलावा मुंबई, विदर्भ, सौराष्ट्र और बड़ौदा भी अपने मत देने का अधिकार नहीं गंवायें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News