अंत तक टिकने की योजना के साथ उतरा था : क्रुणाल

Monday, May 22, 2017 - 08:42 PM (IST)

हैदराबाद: मुंबई इंडियन्स के लिए आईपीएल फाइनल में अपनी 47 रन की मैन ऑफ द मैच पारी खेलने वाले आलराउंडर क्रुणाल पांड्या ने कहा कि वह मुकाबले में अंत तक टिककर बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरे थे।  क्रुणाल की इस पारी की बदौलत मुंबई ने कुछ हद तक लडऩे लायक स्कोर बनाया और बाद में बेहद रोमांचक एक रन की जीत हासिल करते हुए वह इसवें सत्र की विजेता बनी।  

क्रुणाल ने मैच के बाद कहा कि विकेट लगातार गिर रहे थे और ऐसे में टिककर खेलने की जरूरत थी। मैं जानता था कि निचले क्रम में मैं ही अकेला बल्लेबाज बचा हूं और इसी कारण मैंने अंत तक टिककर खेलने की योजना बनाई। मैं जानता था कि विकेट बचे रहने पर हम अंत में आक्रमण कर सकते थे। उन्होंने कहा कि विकेट बल्लेबाजी के लिये आसान नहीं था। मैंने धैर्य के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया जिससे विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बना। मैंने टूर्नामेंट से पहले कड़ी मेहनत की थी और इसका परिणाम आज सामने हैं। यह मेरे लिये सपने के सच होने जैसा ही है कि फाइनल मुकाबले में मैं मैन आफ द मैच बन पाया।
 

Advertising