इसी वजह से पांड्या ने 20वे ओवर की पांचवी गेंद पर लिया 1 रन

Sunday, Apr 30, 2017 - 07:08 PM (IST)

राजकोट: शनिवार यहां खेले गए मुकाबले में मुंबई ने गुजरात को सुपर ओवर में पांच रन से हराकर प्ले आफ की ओर मजबूत कदम बढ़ाए। मैच के बाद कृणाल पांड्या ने कहा, 'अंतिम ओवर में चूंकि टीम को 11 रन चाहिए थे तो मैंने पहली दो गेंदों पर बड़े शॉट लगाने की सोची थी लेकिन पहली ही गेंद पर छक्का लग गया ‍इसके चलते मैंने अगली गेंद पर सिंगल रन लिया।' 

उन्होंने कहा, 'जब अंतिम दो गेंदों में टीम को जीत के लिए दो रन चाहिए थे तो मैंने और लसिथ मलिंगा ने बात की और यह तय किया कि पहले एक रन बनाते हुए मैच सुरक्षित करना चाहिए, क्योंकि यदि बड़े शॉट के चक्कर में आउट हो गया तो हम मैच हार जाएंगे। इसी वजह से मैंने सिंगल रन लिया।'

कृणाल ने कहा, ऑलराउंडर होने के नाते मैं बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में योगदान देना चाहता हूं। इस पिच पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी, इसी के चलते मैंने अंत तक टिकने का प्रयास किया। मैं जानता था कि यदि मैं क्रीज पर खड़ा रह गया तो टीम को जीत दिला सकता हूं। बता दें कि पांड्या ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट और 20 गेंदों में 29 रनों की पारी खेलकर मैच टाई करवाया था, जिसके लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार के लिए चुना गया। 

Advertising