भारत ए के स्पिनरों की वापसी, दक्षिण अफ्रीका ए के 5 विकेट पर 258 रन

Sunday, Aug 20, 2017 - 11:09 AM (IST)

पोचेफस्ट्रूम: शाहबाज नदीम और कृष्णप्पा गौतम ने भारत ए को दूसरे और अंतिम अनधिकृत टेस्ट के पहले दिन के अंतिम सत्र में वापसी करायी जिससे दक्षिण अफ्रीका ए ने पांच विकेट पर 258 रन बना लिए।  नदीम (32 ओवर में 101 रन देकर 2 विकेट) और गौतम (29 ओवर में 67 रन देकर 2 विकेट) के वापसी करने से पहले स्टीफन कुक (98) और कप्तान ऐडन मारक्राम (74) ने पहले विकेट के लिए 167 रन की भागीदारी निभा ली थी।  

कुक ने अपनी पारी में 205 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 1 छक्का जड़ा जबकि मारक्राम ने 145 गेंद में 6 चौके और एक छक्का जमाया। मारक्राम का विकेट गौतम की गेंद पर स्थानापन्न हनुमा विहारी ने कैच लपककर लिया। इसके बाद कुक ने अपना विकेट गंवाया, वह नदीम की गेंद पर सुदीप चटर्जी को कैच दे बैठे जिससे दक्षिण अफ्रीका का स्कोर दो विकेट पर 175 रन हो गया। डेविड मिलर (13) को गौतम ने जबकि जेसन स्मिथ (04) को नवदीप सैनी ने पगबाधा आउट किया।   नदीम ने हेनरिच क्लासेन (07) को नदीम ने बोल्ड किया जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 207 रन पर 5 विकेट गंवा दिए।  
 
 

Advertising