होप ने रचा इतिहास, वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड में 17 साल बाद जीता टेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Aug 30, 2017 - 01:44 PM (IST)

लीड्स: शाई होप (नाबाद 118) ने इंग्लैंड में सबसे कम उम्र में दोनों पारियों में शतक लगाने वाला बल्लेबाज बनने का इतिहास रचा और अपने पहली पारी के साथी क्रेग ब्रैथवेट (95) के साथ दूसरी पारी में भी तीसरे विकेट के लिए 144 रन जोड़कर वेस्टइंडीज की किस्मत बदल दी। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच बुरी तरह हारे वेस्टइंडीज ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के 5वें दिन खेल खत्म होने से कुछ मिनट पहले 5 विकेट से जीत हासिल कर 3 मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली। ये इंग्लैंड में वेस्टइंडीज की 17 साल बाद टेस्ट जीत है। शाई होप को दोनों पारियों में शतक लगाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

इंग्लैंड से मिले 322 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज ने मैच के 5वें दिन 53 रन के अंदर कीरेन पॉवेल (23) और काइल होप (0) का विकेट गंवा दिया। लेेकिन मैच की पहली पारी में चौथे विकेट के लिए 246 रन की साझेदारी करने वाले ब्रेथवेट और शाई ने दूसरी पारी में भी तीसरे विकेट के लिए 144 रन की मैच जिताऊ शतकीय साझेदारी कर वेस्टइंडीज को पांच विकेट से जीत दिला दी।  

शाई ने 211 गेंदों में 14 चौकों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। शाई ने चौथे विकेट के लिए रास्टन चेज (30) के साथ 49 और जेर्मीन ब्लैकवुड (41) के साथ 5वें विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी कर वेस्टइंडीज को 2000 के बाद से पहली बार इंग्लैंड में टेस्ट में जीत दिला दी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News