देश को हमसे काफी उम्मीदें, हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे: थाटल

punjabkesari.in Wednesday, Oct 04, 2017 - 07:56 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय अंडर-17 फुटबाल टीम के मिडफील्डर कोमल थाटल ने कहा है कि फीफा विश्वकप प्रत्येक भारतीयों के लिए एक ऐतिहासिक समय होगा और वे इसमें अंतिम सांस तक लड़ेंगे। फीफा विश्वकप का आयोजन देश में पहली बार हो रहा है जिसकी शुरूआत छह अक्टूबर से होगी। मेजबान भारतीय टीम को टूर्नामेंट के ग्रुप ए में शामिल किया गया है जहां उसके साथ अमेरिका, कोलंबिया, घाना की टीमें हैं।   

थाटल ने एआईएफएफ के साथ एक साक्षात्कार में कहा कि यह सिर्फ भारतीय फुटबॉल के लिए ही नहीं बल्कि प्रत्येक भारतीयों के लिए ऐतिहासिक समय होगा। फीफा विश्वकप में भारत पहली बार हिस्सा ले रहा है और पूरे देश को हमसे काफी उम्मीदें हैं, इसलिए अपने देश को गौरवान्वित करने के लिए हम अंतिम सांस तक लड़ेंगे। 

उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि दर्शक स्टेडिय में आएं क्योंकि यह सिर्फ हमारा नहीं बल्कि सभी भारतीयों का विश्वकप है। भारत छह अक्टूबर को अपना पहला मुकाबला अमेरिका से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में खेलेगा। उसके बाद वह नौ और 12 अक्टूबर को नेहरू स्टेडियम में ही कोलंबिया और घाना के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News