दूसरी जीत के लिए उतरेंगे दिल्ली और कोलकाता

Saturday, Oct 22, 2016 - 12:08 PM (IST)

कोलकाता: हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पहले सत्र का खिताब जीतने वाली एटलेटिको डी कोलकाता और दिल्ली डायनामोज शनिवार को जब आमने-सामने होंगी तो दोनों ही टीमों का मकसद अपनी दूसरी जीत हासिल करने का होगा।

कोलकाता के पास आईएसएल के इतिहास में दिल्ली के खिलाफ पहली जीत हासिल करने का भी मौका होगा। कोलकाता की टीम दिल्ली के खिलाफ आईएसएल के अब तक के इतिहास में जीत नहीं हासिल कर सकी है। इस लिहाज से उसका मकसद हर हाल में जीत हासिल करना होगा। गत दो सीजन में कोलकाता ने हर एक टीम पर जीत हासिल की थी लेकिन दिल्ली की टीम को वह हराने में सफल नहीं रही है। पिछले चार मैचों में कोलकाता को दिल्ली के खिलाफ सिर्फ दो बार गोल करने का मौका मिला है। इससे कम गोल कोलकाता ने किसी अन्य टीम के खिलाफ नहीं किए हैं। अहम बात यह है कि इस सीजन में दोनों टीमों अब तक अजेय हैं।

कोलकाता ने अब तक कुल चार मैच खेले हैं। एक में उसे जीत मिली है और 3 मैच ड्रा रहे हैं। दूसरी ओर, दिल्ली ने पहले मैच में मौजूदा चैम्पियन चेन्नईयन एफसी के खिलाफ जीत हासिल की थी लेकिन उसके बाद के उसके बाकी के तीन मैच बराबरी पर छूटे हैं।

Advertising