कोहली ने अंडर-17 विश्व कप के लिए भारतीय खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दीं

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2017 - 09:58 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत की अंडर-17 फुटबॉल टीम ने आज यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम की ट्रेनिंग पिच पर आज अपने पहले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। खिलाडिय़ों को स्टेडियम के बराबर की पिच पर फ्लडलाइट में अभ्यास करने को मिला जो भारत के छह, नौ और 12 अक्तूबर को तीन मैचों की मेजबानी करेगा। भारतीय टीम ने करीब दो घंटे तक मुख्य कोच लुई नोर्टन डि माटोस के मार्गदर्शन में अभ्यास किया।  खिलाड़ी अभी तक गुडग़ांव में हेरिटेज स्कूल मैदान पर ट्रेनिंग कर रहे थे।

इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अंडर-17 विश्व कप के लिए खिलाडिय़ों को शुभकामनायें दीं। कोहली ने अपने अधिकारिक टि्वटर हैंडल पर लिखा, ‘‘गुड लक लड़कों, हमें गौरवान्वित करो।’’ भारतीय राष्ट्रीय टीम ने भी अपने अधिकारिक हैंडल पर उन्हें जवाब देते हुए कहा, ‘‘आपके सहयोग के लिये ञ्चआईएमवीकोहली शुक्रिया। खिलाड़ी प्तफीफायू17डब्ल्यूसी में अच्छा प्रदर्शन करने के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ’’  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News