11 साल बाद धोनी के इस रिकॉर्ड की कोहली ने की बराबरी

punjabkesari.in Sunday, Sep 24, 2017 - 10:58 PM (IST)

नई दिल्ली: आस्ट्रोलिया के खिलाफ इंदौर में हुए तीसरे वनडे को जीत कर भारत ने सीरीज में 3-0 से वाजाय बढ़त बना ली है। इसी दौरान कोहली ने 11 साल बाद धोनी के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट से पहले धौनी की कप्तानी में भारतीय टीम लगातार नौ मैच जीत चुकी है। अब 11 साल बाद विराट ने यह कारनाम दिखाया। इस सीरीज में आस्ट्रेलिया पर अभी तक तीन जीत से पहले श्रीलंका को भी 5-0 से हरा चुकी है।
PunjabKesari
धोनी ने नवंबर 2008 से फरवरी 2009 के दौरान लगातार सर्वाधिक 9 वनडे मैच जीते थे। जबकि विराट ने इसी साल जुलाई से सितंबर के दौरान लगातार 9 मैच जीत लिए। 6 जुलाई 2017 को भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 8 विकेट से जीत दर्ज कर जो सिलसिला शुरू किया था वह लगातार नौवें मैच में भी जारी है। लगातार नौ वनडे जीत के बीच टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज से 1, श्रीलंका से पांच और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे जीते हैं।
PunjabKesari
बतां दें कि इंदौर वनडे में जीत के साथ ही कोहली ने 38 मैचों में से 30 में जीत हासिल की है। जबकि 7 में हार का सामना करना पड़ा और 1 का कोई भी नतीजा नहीं निकला। फिलहाल विराट की कप्तानी के साथ टीम इंडिया के जीत का प्रतिशत 78.37 है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News