एंडी मरे और फराह को नाइटहुड सम्मान

punjabkesari.in Saturday, Dec 31, 2016 - 12:03 PM (IST)

लंदन: दिग्गज टैनिस खिलाड़ी एंडी मरे को रानी एलिजाबेथ द्वितीय के नए साल के सम्मान की सूची में कल नाइटहुड के लिए चुना। दूसरा विंबलडन और ओलिंपिक खिताब जीतकर टेनिस रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने के लिए मरे को यह सम्मान दिया गया है। 

इससे पूर्व 2012 में पहली बार ओलिंपिक चैम्पियन बनने पर 29 साल के मरे को ‘आफिसर आफ द आर्ड आफ ब्रिटिश एंपायर’ (ओबीई) बनाया गया था।  ब्रिटेन के खेल जगत में मरे के अलावा मो फराह को भी यह सम्मान दिया गया है। फराह ने अगस्त में रियो डि जिनेरियो ओलिंपिक में 5000 और 10000 मीटर का अपना खिताब बरकरार रखा। वह 4 ओलिंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले ब्रिटिश ट्रैक एवं फील्ड एथलीट हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News