दूसरे टेस्ट मैच में चमके केएल राहुल, तोड़ा गावस्कर का रिकाॅर्ड

Thursday, Aug 03, 2017 - 03:56 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय टीम के ओपनर केएल राहुल ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाकर पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकाॅर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने टेस्ट मैचों की पारियों में लगातार ज्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में उन्हें पीछे छोड़ा है। गावस्कर ने 5 लगातार अर्धशतक लगाए थे जबकि राहुल ने 6 अर्धशतक लगा दिए हैं। इसी के साथ वह राहुल द्रविड़ के रिकाॅर्ड के बराबर भी पहुंच गए हैं। द्रविड़ ने लगातार पारियों में 6 अर्धशतक लगाए हैं।

राहुल के टेस्ट करियर का यह आठवां अर्धशतक था। उन्होंने 82 गेंदों का सामना किया और 57 रन बनाकर रन आउट हो गए। उनके बल्ले से 7 चौके निकले, लेकिन एक रन चुराने की कोशिश में राहुल और पुजारा के बीच तालमेल की कमी रह गई और उन्होंने अपना विकेट गंवा दिया। 

कर सकते हैं वल्र्ड रिकाॅर्ड की बराबरी
क्रिकेट इतिहास में अब तक वेस्टइंडीज के एवर्टन वीक्स,जिम्बॉब्वे के एंडी फ्लावर,वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल,श्रीलंका के कुमार संगाकारा और ऑस्ट्रेलिया के क्रिस रोजर्स लगातार पारियों में 7 अर्धशतक लगा चुके हैं। यदि वह दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगा देते हैं तो वह इनके वल्र्ड रिकाॅर्ड की बराबरी कर लेंगे।

Advertising