IPL 2017: किंग्स इलेवन पंजाब का कप्तान बना यह स्टार बल्लेबाज

Friday, Mar 10, 2017 - 12:53 PM (IST)

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की फ्रेंचाइजी किंग्स इलेवन पंजाब ने पांच अप्रैल से शुरु होने वाले लीग के 10वें सत्र के लिये आस्ट्रेलियाई विस्फोटक बल्लेबाज ग्लैन मैक्सवेल को टीम का नया कप्तान नियुक्त किया है।   

पंजाब की टीम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। मैक्सवेल मुरली विजय की जगह लेंगे जिन्हें पिछले सत्र में टीम की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सभी प्रारुपों में अब तक 338 मैच खेल चुके मैक्स्वेल इससेे पहले कभी किसी टीम के कप्तान नहीं बने थे। लेकिन आईपीएल में अब तक एक बार भी खिताब नहीं जीतने वाली पंजाब की टीम को मैक्सवेल से अब काफी उम्मीदें बढ़ गई है।  

28 वर्षीय मैक्सवेल ने पिछले दो सत्र के 22 मैचों में 324 रन ही बनाए है। इसमें दो अर्धशतक शामिल है, लेकिन 2014 में उन्होंने 16 मैचों में 552 रन बनाकर पंजाब की टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि टीम फाइनल में खिताब जीतने से चुक गई थीं। पंजाब की टीम लीग के 10वें सत्र में अपने अभियान की शुरुआत 8 अप्रैल को इंदौर में राइजिंग पुणे सुपरजाएंटस के खिलाफ खेलकर करेगी। मोहाली के बाद इंदौर पंजाब का दूसरे घरेलू मैदान होगा।  
 

Advertising