जब क्लिस्टर्स ने विम्बल्डन में पुरुष फैन को पहना दिया स्कर्ट, देखिए Pics

Sunday, Jul 16, 2017 - 09:21 AM (IST)

लंदन: विंबलडन में महिलाओं की इंविटेशन युगल मैच में उस समय एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब एक प्रदर्शनी मैच के दौरान रिटायर हो चुकीं बेल्जियम की किम क्लिज्सटर्स ने एक पुुरूष फैन को स्कर्ट पहनाकर उसके साथ कोर्ट पर अपने हाथ आजमाए।  

4 बार की विश्व चैंपियन क्लिज्सटर्स ने दर्शकों से पूछा कि उन्हें कहां सर्विस करनी चाहिए और जब एक पुरूष दर्शक ने उनके इस सवाल का जवाब दिया तो  क्लिज्सटर्स ने कहा कि आप भी क्यों नहीं कोर्ट में आ जाते। बेल्जियम की महिला खिलाड़ी की बातों को सुनकर फैन के खुशी का ठिकाना नहीं रहा। क्लिज्सटर्स ने पहले एक रैकेट उस दर्शक को थमाया और फिर कोर्ट में ले जाने से पहले उसके लिए एक सफेद रंग की स्कर्ट भी ले आई। उसके बाद उन्होंने पुरुष दर्शक को अपनी स्कर्ट पहना दी और फिर उनके साथ मैच में अपने हाथ आजमाए। 

Advertising