किट इंटरनेशनल ओपन शतरंज- बड़े उलटफेर , मार्टिन क्रास्टीव और सन्दीपन चंदा हारे

punjabkesari.in Sunday, May 27, 2018 - 09:28 PM (IST)

भुवनेश्वर , उड़ीसा ( निकलेश जैन ) भारतीय समर इंटरनेशनल शतरंज सर्किट के दूसरे पड़ाव किट इंटरनेशनल शतरंज में दूसरे राउंड में सबसे बड़ा उलटफेर देखने को मिला साथ ही कई चौंकाने वाले परिणाम सामने आए । पहले बोर्ड पर  भारत की 78वी सीडेड खिलाड़ी वर्षिनी वी नें टॉप सीड और खिताब के प्रबल दावेदार उक्रेन के ग्रांड मास्टर मार्टिन क्रास्टीव को पराजित करते हुए सभी को इस परिणाम से चौंका दिया । तो भारत को भी झटका लगा जब चौंथे सीड भारत के प्रमुख खिलाड़ी ग्रांड मास्टर सन्दीपन चंदा को हमवतन और 81वे सीडेड दीपक कटियार नें पराजित कर दिया । 

इसके अलावा कई बड़े खिलाड़ियों को अपने से निचले सीडेड खिलाड़ियों से ड्रॉ खेलना पड़ा । रूस के ग्रांड मास्टर मोज़ारोव मिखाइल को भारत के गोपाल हेगड़े से ,उक्रेन के एडम तुखेव को भारत के मेण्डोंका ल्यूक से ,नीदरलैंड के रोलेंड को भारत के एन सुरेन्द्रन से ,तो बांग्लादेश के दिग्गज जियौर रहमान को भारत के भरत कल्याण से ड्रॉ खेलना पड़ा । प्रतियोगिता 25 मई से 1 जून के दौरान 10 राउंड मे खेली जाएगी । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News