श्रीकांत फाइनल में, मौके से चूके प्रणय

Saturday, Jun 17, 2017 - 05:46 PM (IST)

जकार्ता: भारत के किदांबी श्रीकांत ने अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार रखते हुए शनिवार को दूसरी सीड कोरिया के सोन वान हो को 21-15, 14-21, 24-22 से लुढ़काकर इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया लेकिन एच एस प्रणय का ‘जाएंट किलर’ अभियान सेमीफाइनल में जापान के काजूमासा सकई के हाथों हार के साथ थम गया।  

प्रणय ने दूसरे दौर में ओलंपिक रजत विजेता और टाप सीड मलेशिया के ली चोंग वेई तथा क्वार्टरफाइनल में ओलंपिक स्वर्ण विजेता चीन के चेन लोंग का शिकार किया था लेकिन सेमीफाइनल में विश्व रैंकिंग में 47वें नंबर के खिलाड़ी काजूमासा ने प्रणय को कड़े संघर्ष में 17-21, 28-26, 21-18 से शिकस्त देकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई जहां उनके सामने श्रीकांत की चुनौती होगी।   

श्रीकांत ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सोन वान हो को एक घंटे 12 मिनट में शिकस्त दे दी। दोनों खिलाड़यिों के बीच लगभग ढाई साल के अंतराल के बाद जाकर यह पहला मुकाबला था और इस जीत से श्रीकांत ने सोन वान के खिलाफ अपना रिकार्ड 3-4 कर लिया है। 

Advertising