पीटरसन का ये टैटू कोई आम नहीं है, दर्शाता है उनकी कामयाबी की तस्वीर

Friday, Aug 18, 2017 - 05:03 PM (IST)

नई दिल्ली(राहुल): टैटू बनवाने का शाैक खेल की दुनिया के कई दिग्गज खिलाड़ियों को है। लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिन्होंने टैटू सिर्फ शाैक के लिए नहीं बल्कि अपने जीवन के सफर की गाथा बयां करने के लिए गुदवाया है। इन्ही खिलाड़ियों में एक हैं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन, जिन्होंने अपने शरीर पर बने एक टैटू द्वारा हासिल की गई अपनी कामयाबियों को दर्शाया है। 

पीटरसन का ये टैटू कोई आम नहीं
पीटरसन ने साल 2015 में टैटू के रुप में अपने सीने से लेकर पीठ तक वर्ल्ड का नक्शा बनवाया था। मिक स्क्वॉयर्स ने यह टैटू बनाया था, जो मेलबर्न के मशहूर टैटू आर्टिस्ट हैं। इसे बनाने में कम से कम डेढ घंटा लगा था, जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनका यह टैटू आम नहीं है। टैूट में खास बात यह है कि उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में दुनिया की जिन जगहों पर शतक लगाए हैं उन्हें लाल रंग के सितारे से अलग से दर्शाया है। 

ऐसा रहा पीटरसन का क्रिकेट करियर
पीटरसन ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत 21 जुलाई को आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलकर की थी। उन्होंने इंग्लैंड की तरफ से 32 शतक लगाए हैं, जिसमें 23 टेस्ट आैर 9 शतक वनडे मैचों में से निकले हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में खेले गए गए 104 मैचों में 8181 रन बनाए, जबकि 136 वनडे मैचों में 4440 रन बनाए हैं। वहीं छोटे फाॅरमेट टी20 क्रिकेट में उन्होंने 37 मैच खेलते हुए 1176 रन बनाए हैं, जिसमें 7 अर्धशतक शामिल रहे। 

ये खिलाड़ी भी टैटू से दर्शा चुके हैं अपनी भावना
पीटरसन के अलावा आॅस्ट्रेलिया के मैथ्‍यू वेड ने अपने हाथ पर अपने दोस्त और टीम के साथी फिलिप ह्यूज का टैटू बनवाया है। ह्यूज की साल 2014 में मैच के दाैरान सिर पर गेंद लगने से माैत हो गई थी, जिसके बाद आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ी सदमें में पड़ गए थे। वेड ने उनको हमेशा अपने दिल में हमेशा बसाए रखने के लिए अपनी बाजू पर टैटू के रुप में उनकी तस्वीर बनवाई, जो यह दर्शाता है कि वेड के दिल में ह्यूज के लिए कितनी प्रेम भावना है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने भी बाएं तरफ अपनेसीने पर शेर की आकृति बनवाई है, जिसका मतलब है कि वह हमेशा लकी रहेंगे। इनका मानना है कि ये टैटूज उनके लिए बेहद लकी हैं।


 

Advertising