पीटरसन का बयान- अफ्रीका की तरफ से खेलने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार

Thursday, Jul 20, 2017 - 02:08 PM (IST)

लंदनः इंग्लैंड क्रिकेट टीम से सन्यास ले चुके केविन पीटरसन एक बार फिर से अंतरर्राष्ट्रीय क्रिकटे में वापसी कर सकते हैं। संन्यास के बाद अटकलें लगाई जा रहीं थी कि पीटरसन अफ्रीका टीम के साथ जुड़ सकते हैं। उन्होंने साउथ अफ्रीका की टीम की ओर से खेलने की खबरों को खारिज नहीं किया है। 

जब उनसे पूछा गया कि कि क्या आप 2019 में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलने के योग्य होंगे। इस सवाल का जवाब देते हुए पीटरसन ने खुलासा किया है कि वो दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलने के लिए तैयार हैं। कहा, ‘आप दो साल के समय की बात कर रहे हैं। क्या मैं करूंगा? कौन जानता है? इंतजार करना होगा और देखना होगा कि मैं कहां हूं।’ 

पीटरसन ने ये बातें नेटवैस्ट टी20 ब्लास्ट में एसेक्स के खिलाफ सरे की जीत में शानदार हाफ सेंचुरी बनाने का बाद की। पीटरसन ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि अफ्रीका में मेरा परिवार है और इस समय में यहां रहने में मुझे अच्छा लग रहा है। मैं अगले वर्ष इंग्लैंड में नहीं रहूंगा। मुझे नहीं लगता कि 39 की उम्र होने पर मैं इंग्लैंड की गर्मी में खेल सकूंगा।'

बता दें कि पीटरसन का इंग्लैंड एंड वेल्स (ईसीबी) से कई बार विवाद हुआ है। 2013-14 एशेज सीरीज में इंग्लैंड की हार के बाद पीटरसन को राष्ट्रीय टीम से बाहर कर दिया गया था। इसके बाद से उन्होंने विश्व की कई घरेलू टी20 लीगों में हिस्सा लिया। उन्होंने टी20 ब्लास्ट में सरे की तरफ से खेलते हुए एसेक्स के खिलाफ 35 गेंदों में अर्धशतकीय पारी खेली, जिसकी बदाैलत उनकी टीम ने 10 रन रहते मैत जीता। 

Advertising