कभी पिता बेचते थे कैसेट और आज बेटा है करोड़ों की IPL टीम के मालिक

Thursday, Feb 23, 2017 - 11:05 AM (IST)

नई दिल्ली: आईपीएल के पिछले सीजन में नंबर 1 रही टीम गुजरात लायंस इस सीजन में भी सबसे बैलेंस्ड टीम मानी जा रही हैं। इस टीम के ओनर हैं इंटेक्स के डायरेक्टर केशव बंसल है। चाहें इन दिनों केशव करोड़ों की आईपीएल टीम के मालिक है, लेकिन एक समय ऐसा था जब इनके पिता ने कभी ऑडियो कैसेट बेचकर बिजनेस शुरू किया था।

केशव के पिता ने इस तरह बढ़ाया करोबार 
जी हां, करोड़ों में खेलने वाले केशव का एक समय ऐसा भी था जब उनके पास इतना पैसा नहीं था और उनके पिता नरेंद्र बंसल होलसेल में कैसेट खरीदते थे और दिल्ली में अलग-अलग रीटेलर्स को बेचते थे। 80 के दशक में वे इलेक्ट्रॉनिक्स के कारोबार में आगे बढ़े और कम्प्यूटर फ्लॉपी का काम करने लगे। 1994 में 20 हजार रुपए की लागत से उन्होंने कंप्यूटर असेम्बलिंग का काम इंटेक्स टेक्नोलॉजी के तहत शुरू किया। 10 साल में ही उनकी कंपनी खुद के इलेक्टॉनिक प्रोडक्ट बनाने लगी। 
 

Advertising