धोनी की वजह से मिली बांग्लादेश के खिलाफ भारत को जीत!

Friday, Jun 16, 2017 - 11:12 AM (IST)

नई दिल्ली: कामचलाऊ स्पिनर केदार जाधव की करिश्माई गेंदबाजी से शानदार वापसी करने वाले भारत ने रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली की लाजवाब पारियों से बांग्लादेश को 59 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से करारी शिकस्त देकर शाही अंदाज में फाइनल में कदम रखा जहां उसका सामना चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। 


धोनी ने दिया था कोहली को सुझाव
भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार को खेले गए सेमीफाइनल में 25 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 150 के करीब पहुंच चुका बांग्लादेश इस अहम मुकाबले में मजबूत स्थिति में जाता दिख रहा था।  तभी एमएस धोनी ने कप्तान विराट कोहली को ऐसा सुझाव दिया की बांग्लादेश चारों खाने चित हो गया। धोनी ने पार्ट-टाइम गेंदबाज केदार जाधव को गेंदबाजी करने का सुझाव विराट को दिया और उन्होंने मान भी लिया। केदार ने आते ही अच्छी गेंदबाजी करते हुए तमीम इकबाल  (70) और मुशफिकर रहीम (61) को आऊट कर दिया। मैच के बाद कोहली ने टीम इंडिया की इस चाल के बारे में बताया तो उन्होंने इसका सारा श्रेय सीनियर खिलाड़ी एम. धोनी को दिया।


 

Advertising