जूनियर ट्रैप में पहले दिन टॉप पर हैं आकाश सहरण

Friday, Aug 18, 2017 - 08:48 AM (IST)

नई दिल्ली: आकाश सहरण, विवान कपूर और जनमजायी सिंह राठौर की भारतीय तिकड़ी इटली के पोर्पेटो में चल रही जूनियर विश्व कप शॉटगन चैंपियनशिप में ट्रैप स्पर्धा के फाइनल की होड़ में बनी हुई है।   

आकाश ने 24 और 25 के राउंड खेले। उनका 50 में से 49 का स्कोर है और वह गुरूवार को 71 निशानेबाजों के क्वॉलिफिकेशन्स राउंड में बढ़त पर हैं। विवान और जनमजाई ने 46-46 का स्कोर किया और वे क्रमश: चौथे तथा 5चवें स्थान पर हैं। टॉप छह फाइनल राउंड में पहुंचेंगे। लक्ष्य श्योरण 45 के स्कोर के साथ 12 वें और मानवादित्य सिंह राठौर 39 का स्कोर कर 43 वें स्थान पर हैं।   

जूनियर महिला टीम ने निराश किया 2 निशानेबाज निवेता नेनथीरासिगमनी और सौम्या गुप्ता फाइनल क्वालीफाइंग टारगेट से 6 शॉट पीछे रह गई और क्रमश: 12वें और 13वें स्थान पर रहीं। उन्होंने 75 में से 56 का स्कोर किया जबकि टारगेट 62 का था। मनीषा कीर ने 23 के स्कोर के साथ 53वां और कीर्ति गुप्ता ने 51 के स्कोर के साथ 32 वां स्थान हासिल किया। जूनियर ट्रैप का फाइनल शुक्रवार को तीन और क्वालीफाइंग राउंड के पूरा होने के बाद होगा। 

 

Advertising