जीवन में कुछ हासिल करने के लिए फिट रहना बेहद जरूरी : करमन कौर

Monday, Feb 06, 2017 - 06:59 PM (IST)

नई दिल्ली: स्टार युवा टेनिस खिलाड़ी करमन कौर थांडी ने जीवन में फिटनेस के महत्व को रेखांकित करते हुये इसे बेहद जरूरी बताया है। गत वर्ष चारों ग्रैंड स्लेम टूर्नामेंटों यूएस ओपन, फ्रेंच ओपन, विंबलडन तथा ऑस्ट्रेलियन ओपन के जूनियर वर्ग में शिरकत कर चुकीं करमन कौर ने यहां जापानी स्पोट्र्सवियर ब्रांड असिक्स के नए ट्रेनिंग कलेक्शन फिट युई का लांच करते हुए कहा कि असिक्स से जुडऩा विशेष अनुभव है। करमन ने कहा कि जीवन में यदि आपको कुछ हासिल करना है तो आपको शारीरिक रूप से फिट रहना बेहद जरूरी है। फिटनेस आपको न केवल सकारात्मक रखता है बल्कि आपके विकास में भी मददगार है।

उन्होंने कहा कि सफलता या असफलता जीवन का हिस्सा हैं लेकिन यदि आप फिट हैं तो यह आपको हमेशा आगे बढऩे के लिये प्रेरित करता है। हमें कम उम्र से ही फिटनेस पर ध्यान देना शुरु कर देना चाहिये। करमन कौर जर्मनी में सम्पन्न 23 इंटरनेशनल जूनियर टूर्नामेंट की विजेता है। उन्होंने कालाबुर्गी में 10 हजार डालर का आईटीएफ युगल खिताब जीता था। उन्होंने जर्मनी में ग्रेड वन और सिंगापुर में डब्ल्यूटीए फ्यूचर स्टार खिताब जीता था और वह इंदौर तथा थाइलैंड में आईटीएफ टूर्नामेंटों में उपविजेता भी रह चुकी हैं।

Advertising