फिट रहने के लिए कोहली से प्रेरणा लेता हूं: कपूर

Sunday, Nov 05, 2017 - 02:48 PM (IST)

नई दिल्ली: गोल्फर शिव कपूर ने आज यहां पैनासोनिक ओपन इंडिया में अपना तीसरा एशियाई टूर खिताब जीतने से पहले कहा कि वह भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली से प्रेरणा लेते हैं। बीती रात संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे कपूर ने चार अंडर 68 का कार्ड खेलकर दिल्ली गोल्फ कोर्स में तीन स्ट्रोक से जीत दर्ज की। कपूर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कल यहां दूसरे टी20 में कोहली की शानदार पारी का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘मैं कल क्रिकेट देख रहा था और जब कोहली बल्लेबाजी के लिए उतरे और मैंने कहा कि आपका जज्बा ऐसा ही होना चाहिए।

वह पहली गेंद से ही हावी हो जाता है और सारा दबाव उन्हीं पर था और मैंने खुद को ऐसा ही संदेश देने की कोशिश की।’’ कपूर ने कहा कि उनका लक्ष्य अगले डेढ़ महीने में यो-यो फिटनेस परीक्षण पास करके 2020 ओलंपिक खेलों के लिये क्वालीफाई करना है। यो-यो फिटनेस परीक्षण पास करना सभी क्रिकेटरों के लिये जरूरी है जो भारतीय क्रिकेट टीम में खेलना चाहते हैं। दिल्ली के इस 35 वर्षीय गोल्फर ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य फिट रहना और तोक्यो ओलंपिक के लिये तैयार रखना है। फिटनेस इसमें अहम भूमिका निभायेगा। ’’

Punjab Kesari

Advertising