फीफा अंडर-17 विश्व कप के आधिकारिक ड्रा में हिस्सा लेंगे कानु और केमबियासो

punjabkesari.in Wednesday, Jul 05, 2017 - 06:57 PM (IST)

मुंबई: दिग्गज फुटबॉलर एस्तेबान केमबियासो और नवानक्वो कानु के अलावा भारत के स्टार आइकन सुनील छेत्री और पीवी सिंधू भारत में इस साल होने वाले फीफा अंडर 17 विश्व कप के आधिकारिक ड्रा समारोह में हिस्सा लेंगे। ड्रा यहां शुक्रवार को होगा जिसमें प्रतिस्पर्धी देशों और मेजबान शहरों के अधिकारी हिस्सा लेंगे।

कार्यक्रम का फीफा.काम पर सीधा प्रसारण होगा। कानु और केमबियासो फीफा अंडर 17 विश्व कप के लिए नया नाम नहीं हैं। कानु ने नाईजीरिया के साथ 1993 में यह खिताब जीता था जबकि अर्जेन्टीना के केमबियासो ने 1995 सत्र में हिस्सा लिया। कानु 1996 में आेलंपिक स्वर्ण जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे और उन्हें दो बार अफ्रीका का साल का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

वह अपनी राष्ट्रीय टीम की आेर से 1998, 2002 और 2010 फीफा विश्व कप में खेले। केमबियासो ने 1997 में फीफा अंडर 20 विश्व कप जीता और 2010 फीफा विश्व कप में अर्जेन्टीना का प्रतिनिधित्व किया। भारत की राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री और आेलंपिक पदक विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधू ड्रा सहायक के रूप में हिस्सा लेंगें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News