दक्षिण अफ्रीका 308 रन पर सिमटा, विलियम्सन ने न्यूजीलैंड को संभाला

Thursday, Mar 09, 2017 - 01:37 PM (IST)

डुनेडिन: केन विलियम्सन की अर्धशतकीय पारी से न्यूजीलैंड ने आज यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टैस्ट के दूसरे दिन स्टंप तक 3 विकेट गंवाकर 177 बना लिए जबकि उनका सीनियर बल्लेबाज रास टेलर रिटायर्ड हर्ट हो गया। अपनी पारी के दौरान चार बार जीवनदान हासिल करने वाले विलियम्सन 78 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि दूसरे छोर पर रात्रिप्रहरी जीतन पटेल 9 रन बनाकर खेल रहे हैं जिससे न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी में 308 रन के जवाब में तीन विकेट गंवाकर 177 रन बना लिए हैं।  

टेलर जब 8 रन पर थे, तब वह रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए। मार्ने मोर्कल की गेंद उनके हेलमेट पर भी लगी थी।  न्यूजीलैंड ने लंच के बाद 5 ओवर में ही दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी खत्म कर दी जिसने अंतिम 6 विकेट महज 56 रन जोड़कर ही गंवा दिए जबकि डीन एल्गर के 140 रन की मदद से टीम 4 विकेट पर 252 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी।  

चाय तक न्यूजीलैंड ने बिना विकेट गंवाए 59 रन बना लिए थे लेकिन इसके बाद उन्होंने अंतिम सत्र में 118 रन में दो विकेट गंवा दिए और साथ ही टेलर भी चोटिल हो गए।  विलियम्सन और जीव रावल :52: ने 102 रन की भागीदारी निभाई जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ न्यूजीलैंड की दूसरे विकेट के लिये रिकार्ड साझेदारी भी है। 

Advertising