कबड्डी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खेलने पर रोक

Wednesday, Oct 05, 2016 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली: कबड्डी वर्ल्ड कप जल्द ही शुरु होने वाला है जिसकी मेजबानी भारत कर रहा है। उड़ी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव के कारण पाकिस्तान को इसमें भाग लेने से रोक दिया गया है। 

अंतरराष्ट्रीय कबड्डी संघ के इस फैसले पर नाराजगी जताते हुए पाकिस्तान ने कहा कि उनके साथ भेदभाव हुआ है। अगर दोनों देशों के बीच तनाव के मद्देनजर यह फैसला हुआ है तो दोनों ही देशों को बाहर किया जाना चाहिए था, साथ ही कहा कि पाकिस्तान का यह भी कहना है कि उनके बिना कबड्डी वर्ल्ड कप वैसा ही है, जैसा बिना ब्राजील के फुटबॉल वर्ल्ड कप है। आईकेएफ चीफ देवराज चतुर्वेदी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ प्रतियोगिता करने के लिए यह समय ठीक नहीं है, इसलिए उसे प्रतियोगिता से दूर रखा जाए। बता दें कि इस टूर्नामैंट में 12 देशों ने हिस्सा लिया है। 
 

Advertising