ज्वाला गुट्टा जब खुद को ‘चाइना का माल’ कहने वाले फैंस से मिली

Monday, Mar 05, 2018 - 06:20 PM (IST)

नई दिल्ली : अपनी ग्लैमर्स लुक के कारण चर्चा में रहती ज्वाला गुट्टा एक फिर से चाइना का माल ट्विटर कंट्रोवर्सी को लेकर चर्चा में है। दरअसल कुछ महीने पहले ज्वाला से एक फैंस ने सोशल साइट्स पर बुरा बर्ताव किया था। इसी कड़ी के तहत एक रियलिटी प्रोग्राम के दौरान ज्वाला को अपने उसी फैंस को मिलने को मौका मिला। अपने फैंस को देखकर ज्वाला पहले तो तिलमिला गईं लेकिन बाद में उन्होंने खुद पर किसी तरह काबू पाया। ज्वाला ने शो में जवाब देते हुए कहा- भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व की बात है।

मैं इस लक्ष्य के लिए रोजाना मेहनत करती हूं। कई ऐसे मौके आते हैं जब मैं जीतती हूं और मेरी तारीफ होती है लेकिन कई बार इसके उल्टा होने पर लोग अपमानजनक कमेंट करते हैं। कई ‘चाइना का माल’ कहते हैं तो कई देशद्रोही तक कह डालते हैं क्योंकि मेरी मॉम चाइनीज हैं, इसलिए? क्यों मैं गेम हार गई इसलिए! मैं और मेरा परिवार पूरी तरह से भारतीय हैं। इस तरह के कमेंट्स से किसी का फायदा नहीं होने वाला, नफरत फैलाना बंद करें।"

दरसअल ट्विटर में एक यूजर ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ उनके स्टैंड को ले कर एक सवाल किया था। सवालों का जवाब देते हुए बात इतनी बिगड़ गई की यूजर ने उनकी मां को चिन्नी कह दिया इस बात को लेकर ज्वाला गुट्टा नराज हो गई। ज्वाला गुट्टा की मां यलन गुट्टा चीन से सबंध रखती हैं। जिनकी शादी क्रांती गुट्टा से हुई थी।विवाद का विषे ज्वाला गुट्टा द्वारा किए जाने वाले बियान हैं, जो गुट्टा सरकार को लेकर देती रहती हैं। ज्वाला मौदी सरकार पर भी कई बार सवाल उठा चुकी है।  


जिसके बाद एक यूजर ने ज्वाला से पुछा, क्या थे ज्वाला गुट्टा के जवाब ?

यूजर: "क्या ऐसा इस लिए है कि आपकी मां चाइनीज हैं और आप हर बार मौदी का विरोध करती रहेंगी"

 
ज्वाला गुट्टा:
गुट्टा ने जवाब देते हुए लिखा जब आप मेरे माता पिता को बातचीत में शामिल कर लेते हैं आपको उम्मिद करनी चाहिए की आप मेरी साइड नहीं देखते मांइड इट

यूजर: दोबारा ट्विट कर ज्वाला से पुछा आपके माता पिता के लिए सम्मान के साथ मैं किसे पर सवाल नहीं उठा रहां हूं मेरा इरादा पता करने का है कि आखिर में वो क्या है जो एक बेडमिंटन खिलाड़ी को नरेन्द्र मोदी विरोधी बनाता है

ज्वाला गुट्टा: जवाब दिया सबसे पहले मेने आपके लिए सभी का सम्मान खो दिया है तो मुझे नहीं लगता कि आपको मुझसे कोई जवाब मिलेगा दुसरा अगर आपके पास कोई सवाल है तो सीधे पुछो 
उसके बाद यूजर ने कोई जवाब नहीं दिया

Advertising