मिश्रित टीम से भारत की ओलिंपिक पदक की संभावना बढ़ेगी: करमाकर

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 08:47 AM (IST)

कोलकाता: पूर्व ओलिंपियन जायदीप करमाकर को निराशा है कि उनकी पसंदीदा 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा को 2020 तोक्यो ओलंपिक खेलों से हटा दिया गया है लेकिन उन्होंने कहा कि मिश्रित टीम स्पर्धाओं के कारण भारत के ओलिंपिक में पदक जीतने की संभावना बढ़ गई है।  

तोक्यों में 4 ही ऐसी स्पर्धाएं होंगी जिनमें केवल पुरूष ही भाग लेंगे। ओलिंपिक से 50 मीटर राइफल प्रोन और पिस्टल स्पर्धाओं को हटा दिया गया है तथा उसकी जगह मिश्रित टीम स्पर्धाएं जैसे दस मीटर एयर पिस्टल और राइफल को शामिल किया गया है।   

लंदन ओलंपिक में मामूली अंतर से कांस्य पदक से चूकने वाले करमाकर ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर मैं निराश हूं। महासंघ ने प्रोन स्पर्धा बनाए रखने के लिए खास प्रयास नहीं किए लेकिन ओवरआल भारत की पदक जीतने की संभावना निश्चित तौर पर बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हम हमेशा एयर वाली स्पर्धाओं में हावी रहे हैं और इसलिए यह भारत के लिये अच्छा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News