जोशना अंतरराष्ट्रीय स्क्वाश ओपन के फाइनल में

Friday, Sep 08, 2017 - 06:30 PM (IST)

हांगकांग: भारतीय स्क्वाश स्टार जोशना चिनप्पा ने आज हांगकांग की शीर्ष वरीयता प्राप्त एन्नी एयु को हराकर 25,000 डालर इनामी एचकेएफसी अंतरराष्ट्रीय स्क्वाश ओपन के महिला एकल फाइनल में जगह बनाई। तीसरी वरीयता प्राप्त भारतीय ने 71 मिनट तक चले कड़े मुकाबले में अपने से अधिक रैंकिंग की खिलाड़ी को 11-9, 10-12, 11-7, 8-11, 11-9 से हराया। चिनप्पा ने इस तरह से पिछले साल के परिणाम को दोहराया। तब भी उन्होंने इसी प्रतिद्वंद्वी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

कल होने वाले फाइनल में उनका मुकाबला वेल्स की चौथी वरीयता प्राप्त टेस्नी इवान्स और मिस्र की दूसरी वरीय नूर एल तेयब के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। उधर कुआलालम्पुर में हरिंदर पाल सिंह संधू ने अपना लगातार पांचवां और कुल दसवां खिताब जीता। उन्होंने फाइनल में मलेशिया के मोहम्मद शाफिक कमाल को 11-8, 10-12, 11-3, 9-11, 11-6 से पराजित किया। 

Advertising