जोशना चिनप्पा को एशियाई स्क्वाश खिताब, घोषाल चूके

Monday, May 01, 2017 - 08:53 AM (IST)

चेन्नई: जोशना चिनप्पा ने आज यहां इतिहास रचा जब वह महिला फाइनल में हमवतन दीपिका पल्लीकल कार्तिक को हराकर एशियाई स्क्वाश खिताब जीतने वाली पहली भारतीय बनी।  

पुरूष फाइनल में हालांकि सौरव घोषाल को कड़े मुकाबले में शीर्ष वरीय हांगकांग के मैक्स ली के खिलाफ शिकस्त के साथ उप विजेता बनकर संतोष करना पड़ा।  यहां भारतीय स्क्वाश अकादमी में एक साथ ट्रेनिंग करने वाली दो खिलाडिय़ों के बीच हुए फाइनल मुकाबले में चिनप्पा ने 78 मिनट में पल्लीकल को 13-15, 12-10, 11-13, 11-4, 11-4 से हराया। 

चिनप्पा के करियर का यह संभवत: सबसे बड़ा खिताब है।  इससे पहले घोषाल को पहला गेम जीतने के बावजूद दुनिया के 17वें नंबर के खिलाड़ी के खिलाफ 61 मिनट में 11-5, 4- 11, 8-11, 7-11 से शिकस्त का सामना करना पड़ा।  घोषाल ने मैच में प्रभावी शुरूआत की और पहले गेम में सिर्फ पांच अंक गंवाए लेकिन अगले तीन गेम में वह इस लय को बरकरार नहीं रख पाए और उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 
 

Advertising