पल्लीकल और चिनप्पा फाइनल में, पहली बार होगा आल इंडियन फाइनल

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2017 - 12:11 PM (IST)

चेन्नई: जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल कार्तिक ने अपने अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीते जिससे एशियाई स्क्वाश चैम्पियनशिप में पहली बार आल इंडियन फाइनल होगा।  दोनों खिलाडिय़ों ने आज यहां विपरीत हालात में जीत दर्ज की।  पल्लीकल ने शीर्ष वरीय हांगकांग की एनी एयू को 11-9 7-11 11-7 11-9 से हराया जबकि दूसरी वरीय चिनप्पा ने हांगकांग की छठी वरीय तोंग विंग को 11-6 11-4 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।  

पल्लीकल ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली खिलाड़ी को 50 मिनट में हराया। हांगकांग की दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ पल्लीकल की यह सिर्फ तीसरी जीत है जबकि 7 बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी तरफ चिनप्पा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया। विरोधी खिलाड़ी ने तीसरे गेम में कुछ टक्कर दी लेकिन यह नाकाफी था।  इससे पहले पुरूष वर्ग के शीर्ष वरीय हांगकांग के मैक्स ली ने तीसरे वरीय मलेशिया के नफीजवान अदनान को 51 मिनट में 12-10 11-6 11-5 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News